''पुरुष से पिता ''
मनोज त्रिपाठी
एक बार ये पोस्ट पढ़ जरूर लीजिएगा...
अच्छा लगेगा।
पत्नी जब स्वयं माँ बनने का समाचार सुनाये और वो खबर सुन, आँखों में से खुशी के आंसू टप टप गिरने लगे
तब... आदमी...
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
नर्स द्वारा कपडे में लिपटा कुछ पाउण्ड का दिया जीव, जवाबदारी का प्रचण्ड बोझ का अहसास कराये , तब ... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
रात - आधी रात, जागकर पत्नी के साथ, बेबी का डायपर बदलता है, और बच्चे को कमर में उठा कर घूमता है, उसे चुप कराता है, पत्नी को कहता है तू सो जा में इसे सुला दूँगा।
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
मित्रों के साथ घूमना, पार्टी करना जब नीरस लगने लगे और पैर घर की तरफ बरबस दौड़ लगाये
तब ... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
'हमने कभी लाईन में खड़ा होना नहीं सीखा' कह, हमेशा ब्लैक में टिकट लेने वाला, बच्चे के स्कूल Admission का फॉर्म लेने हेतु पूरी ईमानदारी से सुबह ८ बजे लाईन में खड़ा होने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
जिसे सुबह उठाते साक्षात कुम्भकरण की याद आती हो और वो जब रात को बार बार उठ कर ये देखने लगे की मेरा हाथ या पैर कही बच्चे के ऊपर तो नहीं आ गया एवम् सोने में पूरी सावधानी रखने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
असलियत में एक ही थप्पड़ से सामने वाले को चारो खाने चित करने वाला, जब बच्चे के साथ झूठमूठ की fighting में बच्चे की नाजुक थप्पड़ से जमीन पर गिरने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
खुद भले ही कम पढ़ा या अनपढ़ हो, काम से घर आकर बच्चों को 'पढ़ाई बराबर करना, होमवर्क पूरा किया या नहीं'
बड़ी ही गंभीरता से कहे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
खुद ही की कल की मेहनत पर ऐश करने वाला, अचानक बच्चों के आने वाले कल के लिए आज compromises करने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
ऑफिस का बॉस, कईयों को आदेश देने वाला, स्कूल की पेरेंट्स मीटिंग में क्लास टीचर के सामने डरा सहमा सा, कान में तेल डाला हो ऐसे उनकी हर Instruction ध्यान से सुनने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
खुद की पदोन्नति से भी ज्यादा
बच्चे की स्कूल की सादी यूनिट टेस्ट की ज्यादा चिंता करने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
खुद के जन्मदिन का उत्साह से ज्यादा बच्चों के Birthday पार्टी की तैयारी में मग्न रहे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनाता है'
हमेशा अच्छी अच्छी गाडियो में घूमने वाला, जब बच्चे की सायकल की सीट पकड़ कर उसके पीछे भागने में खुश होने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
खुदने देखी दुनिया, और खुद ने की अगणित भूले बच्चे ना करे, इसलिये उन्हें टोकने की शुरुआत करे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
बच्चों को कॉलेज में प्रवेश के लिए, किसी भी तरह पैसे ला कर अथवा वर्चस्व वाले व्यक्ति के सामने दोनों हाथ जोड़े
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
'आपका समय अलग था,
अब ज़माना बदल गया है,
आपको कुछ मालूम नहीं'
'This is generation gap'
ये शब्द खुद ने कभी बोला ये याद आये और मन ही मन बाबूजी को याद कर माफी माँगने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
लड़का बाहर चला जाएगा, लड़की ससुराल, ये खबर होने के बावजूद, उनके लिए सतत प्रयत्नशील रहे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
बच्चों को बड़ा करते करते कब बुढापा आ गया, इस पर ध्यान ही नहीं जाता, और जब ध्यान आता है तब उसका कोइ अर्थ नहीं रहता
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
'पुरुष से पिता बनता है'
रात - आधी रात, जागकर पत्नी के साथ, बेबी का डायपर बदलता है, और बच्चे को कमर में उठा कर घूमता है, उसे चुप कराता है, पत्नी को कहता है तू सो जा में इसे सुला दूँगा।
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
मित्रों के साथ घूमना, पार्टी करना जब नीरस लगने लगे और पैर घर की तरफ बरबस दौड़ लगाये
तब ... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
'हमने कभी लाईन में खड़ा होना नहीं सीखा' कह, हमेशा ब्लैक में टिकट लेने वाला, बच्चे के स्कूल Admission का फॉर्म लेने हेतु पूरी ईमानदारी से सुबह ८ बजे लाईन में खड़ा होने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
जिसे सुबह उठाते साक्षात कुम्भकरण की याद आती हो और वो जब रात को बार बार उठ कर ये देखने लगे की मेरा हाथ या पैर कही बच्चे के ऊपर तो नहीं आ गया एवम् सोने में पूरी सावधानी रखने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
असलियत में एक ही थप्पड़ से सामने वाले को चारो खाने चित करने वाला, जब बच्चे के साथ झूठमूठ की fighting में बच्चे की नाजुक थप्पड़ से जमीन पर गिरने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
खुद भले ही कम पढ़ा या अनपढ़ हो, काम से घर आकर बच्चों को 'पढ़ाई बराबर करना, होमवर्क पूरा किया या नहीं'
बड़ी ही गंभीरता से कहे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
खुद ही की कल की मेहनत पर ऐश करने वाला, अचानक बच्चों के आने वाले कल के लिए आज compromises करने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
ऑफिस का बॉस, कईयों को आदेश देने वाला, स्कूल की पेरेंट्स मीटिंग में क्लास टीचर के सामने डरा सहमा सा, कान में तेल डाला हो ऐसे उनकी हर Instruction ध्यान से सुनने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
खुद की पदोन्नति से भी ज्यादा
बच्चे की स्कूल की सादी यूनिट टेस्ट की ज्यादा चिंता करने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
खुद के जन्मदिन का उत्साह से ज्यादा बच्चों के Birthday पार्टी की तैयारी में मग्न रहे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनाता है'
हमेशा अच्छी अच्छी गाडियो में घूमने वाला, जब बच्चे की सायकल की सीट पकड़ कर उसके पीछे भागने में खुश होने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
खुदने देखी दुनिया, और खुद ने की अगणित भूले बच्चे ना करे, इसलिये उन्हें टोकने की शुरुआत करे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
बच्चों को कॉलेज में प्रवेश के लिए, किसी भी तरह पैसे ला कर अथवा वर्चस्व वाले व्यक्ति के सामने दोनों हाथ जोड़े
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
'आपका समय अलग था,
अब ज़माना बदल गया है,
आपको कुछ मालूम नहीं'
'This is generation gap'
ये शब्द खुद ने कभी बोला ये याद आये और मन ही मन बाबूजी को याद कर माफी माँगने लगे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
लड़का बाहर चला जाएगा, लड़की ससुराल, ये खबर होने के बावजूद, उनके लिए सतत प्रयत्नशील रहे
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
बच्चों को बड़ा करते करते कब बुढापा आ गया, इस पर ध्यान ही नहीं जाता, और जब ध्यान आता है तब उसका कोइ अर्थ नहीं रहता
तब... आदमी...
'पुरुष से पिता बनता है'
बहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएंदीदी ब्लॉग आने और टिप्पणी के लिए आभार
हटाएंबहुत अच्छा लिखा 'पुरुष से पिता बननें की कहानी '।
जवाब देंहटाएंवाकई अच्छी पोस्ट
जवाब देंहटाएं