परम पूज्य डॉ० जय शंकर त्रिपाठी की स्मृति में प्रकशित "करुणावती" त्रैमासिक हिंदी साहित्य की पत्रिका का प्रकाशन उनके स्नेहीजन एवं उनके साहित्य के प्रेमियों के साथ हम सभी का दिवा स्वप्न था कि एक ऐसी पत्रिक निकले जो पूर्ण रूप से हिंदी साहित्य को समर्पित हो और हम सभी का यह सपना पंडित जी सांतवीं पुण्यतिथि पर साकार हुआ । पत्रिका का प्रकाशन रत्नाकर ,इलाहाबाद द्वारा किया गया है । १८ सितम्बर २०१२ को हिंदुस्तानी एकेडमी इलाहबाद के सभागार में डॉ० सुरेश चन्द्र पाण्डेय (सेवानिवृत्त संस्कृत विभागाध्यक्ष ,इलाहबाद विश्वविद्यालय )कि अध्यक्षता में ज्योतिष कर्मकांड एवं अध्यात्म शोध संसथान द्वारा आयोजित पंडित जी कि पुण्यतिथि कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ,डॉ० गिरिजा शंकर शास्त्री ( संस्कृत विभागाध्यक्ष ,ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज , इलाहबाद ) डॉ० राममुनि पाण्डेय ,पंडित रामकिशोर शास्त्री आदि मूर्धन्य विद्वानों ने "करुणावती" का विमोचन किया ।